लहर सागर का नहीं श्रृंगार – हरिवंशराय बच्चन

लहर सागर का नहीं श्रृंगार,
उसकी विकलता है;
अनिल अम्बर का नहीं खिलवार
उसकी विकलता है;
विविध रूपों में हुआ साकार,
रंगो में सुरंजित,
मृत्तिका का यह नहीं संसार,
उसकी विकलता है।
गन्ध कलिका का नहीं उदगार,
उसकी विकलता है;
फूल मधुवन का नहीं गलहार,
उसकी विकलता है;
कोकिला का कौन सा व्यवहार,
ऋतुपति को न भाया?
कूक कोयल की नहीं मनुहार,
उसकी विकलता है।
गान गायक का नहीं व्यापार,
उसकी विकलता है;
राग वीणा की नहीं झंकार,
उसकी विकलता है;
भावनाओं का मधुर आधार
सांसो से विनिर्मित,
गीत कवि-उर का नहीं उपहार,
उसकी विकलता है।

हरिवंशराय बच्चन जी की अन्य प्रसिध रचनाएँ

  • मधुशाला

  • कोशिश करने वालों की हार नहीं होती 

  • तीर पर कैसे रुकूँ मैं

  • अग्निपथ

  • जो बीत गयी सो बात गयी

  • चल मरदाने

  • हम ऐसे आज़ाद हमारा झंडा है बादल

  • कोई पार नदी के गाता

  • क्या है मेरी बारी में

  • लो दिन बीता लो रात गयी

  • क्षण भर को क्यों प्यार किया था?

  • ऐसे मैं मन बहलाता हूँ

  • आत्‍मपरिचय

  • मैं कल रात नहीं रोया था

  • नीड का निर्माण

  • त्राहि त्राहि कर उठता जीवन

  • इतने मत उन्‍मत्‍त बनो

  • स्वप्न था मेरा भयंकर

  • तुम तूफान समझ पाओगे 

  • रात आधी खींच कर मेरी हथेली (शीघ्र प्रकाशित होगी

  • मेघदूत के प्रति (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • साथी, साँझ लगी अब होने! (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • गीत मेरे (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • लहर सागर का श्रृंगार नहीं (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • आ रही रवि की सवारी (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • चिडिया और चुरूंगुन (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • पतझड़ की शाम (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • राष्ट्रिय ध्वज (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • साजन आ‌ए, सावन आया (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • प्रतीक्षा (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • आदर्श प्रेम (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • आज फिर से (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • आत्मदीप (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • आज़ादी का गीत (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • बहुत दिनों पर (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • एकांत-संगीत (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • ड्राइंग रूम में मरता हुआ गुलाब (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • इस पार उस पार (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • जाओ कल्पित साथी मन के (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • कवि की वासना (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • किस कर में यह वीणा धर दूँ (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • को‌ई गाता मैं सो जाता (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • साथी, सब कुछ सहना होगा (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • जुगनू (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • कहते हैं तारे गाते हैं (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • कोई पार नदी के गाता (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • क्या भूलूं क्या याद करूँ मैं (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • मेरा संबल (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • मुझसे चांद कहा करता है (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • पथ की पहचान (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • साथी साथ ना देगा दुख भी (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • यात्रा और यात्री (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • युग की उदासी (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • आज मुझसे बोल बादल (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • क्या करूँ संवेदना लेकर तुम्हारी (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • साथी सो ना कर कुछ बात (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • तब रोक ना पाया मैं आंसू (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • तुम गा दो मेरा गान अमर हो जाये (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • आज तुम मेरे लिये हो (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • मनुष्य की मूर्ति (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • उस पार न जाने क्या होगा (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • रीढ़ की हड्डी (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • हिंया नहीं कोऊ हमार! (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • एक और जंज़ीर तड़कती है, भारत माँ की जय बोलो (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • जीवन का दिन बीत चुका था छाई थी जीवन की रात (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • हो गयी मौन बुलबुले-हिंद (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • गर्म लोहा (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • टूटा हुआ इंसान (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • मौन और शब्द (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • शहीद की माँ (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • क़दम बढाने वाले: कलम चलाने वाले (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • एक नया अनुभव (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • दो पीढियाँ (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • क्यों जीता हूँ (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • कौन मिलनातुर नहीं है ? (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • है अँधेरी रात पर दीवा जलाना कब मना है? (शीघ्र प्रकाशित होगी)

  • क्यों पैदा किया था? (शीघ्र प्रकाशित होगी)

हिंदी ई-बुक्स (Hindi eBooks)static_728x90

 

Advertisement

24 thoughts on “लहर सागर का नहीं श्रृंगार – हरिवंशराय बच्चन

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s