आज के दौर में, जब हर इंसान की संवेदनाएं कहीं खो सी गई हैं, हमारा समाज खुद को अक्सर ऐसी परिस्थितियों के बीच पाता है जहाँ ये फैसला करना बड़ा मुश्किल हो जाता है कि हम आने वाले कल के लिए कौन सी विरासत तैयार कर रहे हैं. ये कुछ पंक्तियाँ शायद उन्हीं सब सवालों का रूप हैं जो मैं खुद से पूछती हूँ हर बार अख़बार के पन्ने पलटते हुए, किसी मासूम की चीख़ सुनकर, किसी की खामोश पुकार सुनकर. शीर्षक – “सुबह”
बे -जवाब सवालों की घुटन,
साथ बे -वजह के शिकवे चंद..
उथल -पुथल में पिसता ज़हन
खामोशी से टूटता ये मन..
बेचैन सी घनेरी रात,
उसमें बहकते जज़्बात ..
ऐसी रात के घुप्प अँधेरे में,
सपनों का दामन थामे,
बंधनों में उलझी रूह ,
एक अस्तित्व की तलाश में,
भटकती सी जाती है..
चारों और पसरे सन्नाटे के बीच ,
हौंसलों की अदृश्य चादर में लिपटी,
मचलती, तड़पती हुई,
एक आस की तलाश में वो,
अक्सर शोर मचाती है..
छलनी सपनों की आहों में तपती,
एहसास की भयावह गहराइयों में सिमटी ,
चुप्पी को चीरती हुई,
एक चीख की प्यास में वो,
यूँ ही, मौन हो जाती है..
बेरहम, बेबाक, सियाह रात,
उजली सुबह के इंतज़ार में,
और गहराती जाती है..
फिर रूह से आती पुकार के जैसे ,
सताती , कुलबुलाती , रुलाती है
और वो सुबह है जो..
नही आती है..

In the outskirts of Delhi, a shy little girl around six years old bartered to buy a copy of Shakespeare’s ‘As You Like It’ from the cousin who was going to sell it to the junk-dealer. Though that book cost her all her marbles that day (a total of 47), what she got in return was a gift for lifetime- an association with words. Hoping to delve deeper into the realm of words and literature, after a degree in Economics and Education, she went on to obtain Masters Degree in English Literature to be trained to understand various aspects of a text/literature with an unbiased, critical and inquisitive approach. A belief was then instilled that there is a lot more to be explored, examined and formulated. The journey thus continued- from the little lanes of her village to becoming an officer with the Government of India, from English Literature to pursuing degrees in Sociology and Psychology. Throughout the journey, words- written as well as waiting to be written- remained her companions. The shy little girl may have grown up to become a thoughtful, believing individual finding her way in the by-lanes of life, her affair with strings of words continues. She writes with the name ‘Rooh’.
रुचिका मान ‘रूह’ द्वारा लिखी अन्य रचनाएँ
मैं रुचिका जी की पहली कविता पढ़ रहा हूँ…
LikeLiked by 1 person