आज सूर्य की अंतिम किरणें , दुर्बल क्षीण मलिन अलसाई ,
आज नहीं निर्झर के जल में , संध्या रूप निरखने आई ।
आज कुमुदनी क्यों उदास है , धूल भरा आकाश विकल है ,
अन्य दिनों की भाँति प्रकृति का , आज नहीं जीवन चंचल है ।
दम साधे सब वृक्ष खड़े हैं, पर जब तब हो जाते कम्पित ,
खर खर कर पत्ते गिरते , जब उमस लिए बहती पुरवाई ।
आज नहीं निर्झर के जल में …
आज नहीं वे पंख पखेरू , जो प्रतिदिन आया करते थे ,
कुल कुल कुल के मधुर स्वरों में , जो प्रतिदिन गाया करते थे ।
वन प्रदेश के हर कण कण में , और दूर खेतों के ऊपर ,
अन्य दिनों की भाँति नहीं है , कोयल की स्वर लहरी छाई ।
आज नहीं निर्झर के जल में …
आज नहीं पनघट के पथ पर, पायल का रुन-झुन रुन-झुन स्वर ,
आज नहीं कोई बाला , जो बातें करती तनिक विहँस कर ।
नीर रिक्त घट अलग पड़े हैं , पर जब तब उच्छ्वासित होते ,
उनकी सों-सों की सी ध्वनि में , विरहानल की पीर समाई ।
यह कविता लेखक श्री ज्ञान प्रकाश सिंह की पुस्तक ‘स्पर्श” से ली गयी है । पूरी पुस्तक ख़रीदने हेतु निकटतम पुस्तक भंडार जायें ।भारती प्रकाशन मूल्य रु 200 /-
काव्यशाला द्वारा प्रकाशित ज्ञान प्रकाश सिंह जी की अन्य रचनाएँ
यूनिवर्सिटी ऑफ़ रुड़की से सिविल एंजिनीरिंग में ग्रैजूएशन के उपरांत कुछ समय सी.पी.डब्ल्यू.डी और यू.पी. हाउज़िंग एंड डिवेलप्मेंट बोर्ड में कार्यरत रहे. तदुपरांत उ. प्र. लोक निर्माण विभाग जोईन किया एवं अभियंता अधिकारी के रूप में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में कार्यरत रहे तथा वहीं से सेवानिवृत हुए । माई चाइल्ड ऋषिमा छोटी बच्ची ऋषिमा की बाल गतिविधियों से सम्बंधित कहानियों एवं कविताओं के रूप में इनकी पहली पुस्तक है । लम्बे अंतराल के पश्चात् बंद पड़ा लेखन पुनः प्रारम्भ किया है ।
View all posts by Gyan Prakash Singh