आरम्भ है प्रचण्ड, बोले मस्तकों के झुंड, आज ज़ंग की घड़ी की तुम गुहार दो
आन बान शान या कि जान का हो दान आज इक धनुष के बाण पे उतार दो
मन करे सो प्राण दे, जो मन करे सो प्राण ले, वही तो एक सर्वशक्तिमान है
कृष्ण की पुकार है, ये भागवत का सार है कि युद्ध ही तो वीर का प्रमाण है
कौरवों की भीड़ हो या पांडवों का नीड़ हो जो लड़ सका है वो ही तो महान है
जीत की हवस नहीं, किसी पे कोई वश नहीं, क्या ज़िन्दगी है ठोकरों पे मार दो
मौत अंत है नहीं, तो मौत से भी क्यों डरें, ये जा के आसमान में दहाड़ दो
वो दया का भाव, या कि शौर्य का चुनाव, या कि हार का वो घाव तुम ये सोच लो
या कि पूरे भाल पे जला रहे विजय का लाल, लाल यह गुलाल तुम ये सोच लो
रंग केसरी हो या मृदंग केसरी हो या कि केसरी हो ताल तुम ये सोच लो
जिस कवि की कल्पना में, ज़िन्दगी हो प्रेम गीत, उस कवि को आज तुम नकार दो
भीगती मसों में आज, फूलती रगों में आज, आग की लपट का तुम बघार दो
पीयूष मिश्रा (जन्म 13 जनवरी 1963) एक भारतीय नाटक अभिनेता, संगीत निर्देशक, गायक, गीतकार, पटकथा लेखक हैं। मिश्रा का पालन-पोषण ग्वालियर में हुआ और 1986 में उन्होंने दिल्ली स्थिति नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा से स्नातक की शिक्षा प्राप्त की। उन्होंने मकबूल, गुलाल, गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी फ़िल्मों में गाने गाये हैं। मिश्रा ने विशाळ भारद्वाज की 2003 की फ़िल्म मकबूल में काका के रूप में अपने प्रदर्शन के लिए पुरस्कार जीता, विलियम शेक्सपियर के मैकबेथ का एक रूपांतर। झूम बारबार झूम (2007) में उन्होंने हफीज (हफ़ी) भाई के रूप में अपने प्रदर्शन के लिए अपने स्वयं के संवाद लिखे, और उन्हें कविता शैली में वितरित किया। उन्होंने 1 99 5 में प्रिया नारायणन से शादी की, जिसे स्कूल ऑफ प्लानिंग और आर्किटेक्चर में एक नाटक का निर्देशन करते हुए उन्हें 1992 में मिले। वर्तमान में वे गोरेगांव पूर्व में अपनी पत्नी के साथ मुंबई में रहते हैं |
View all posts by पीयूष मिश्रा
Published
2 thoughts on “आरम्भ है प्रचण्ड – पियूष मिश्रा”
Some poems of famous poets are attached. If you wish then can select
whichever you like for à¤à¤¾à¤µà¥à¤¯à¤¶à¤¾à¤²à¤¾
Some poems of famous poets are attached. If you wish then can select
whichever you like for à¤à¤¾à¤µà¥à¤¯à¤¶à¤¾à¤²à¤¾
1. à¤à¤ तिनà¤à¤¾ by- ठयà¥à¤§à¥à¤¯à¤¾ सिà¤à¤¹ à¤à¤ªà¤¾à¤§à¥à¤¯à¤¾à¤¯ ‘हरिà¤à¤§’ 2.बाà¤à¤§à¥ न नाव à¤à¤¸ ठाà¤à¤µ, बà¤à¤§à¥ by
LikeLiked by 1 person